❇️ 09 March 2021 Current Affairs❇️
Q.1. किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन के टीके' को मंजूरी दी है?
Ans. कनाडा
Q.2. भारतीय सेना कर्मियों के खाते संभालने के लिए किस बैंक ने भारतीय सेना के साथ समझौता किया है ?
Ans. कोटक महिन्द्रा बैंक
Q.3. किस राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है ?
Ans. मेघालय
Q.4. किस राज्य ने मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की है ?
Ans. हरियाणा
Q.5. कौनसा संगठन भारत में एआई गेम चेंजर्स कार्यक्रम शुरू करेगा ?
Ans. नैसकॉम
Q.6. ई गवर्नेस को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म जागृत त्रिपुरा किसने शुरू किया है ?
Ans. बिप्लब कुमार देब
Q.7. संसद टीवी के CEO के पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. रवि कपूर
Q.8. किस देश की सरकार ने अपना राष्ट्रीय एप पोर्टल लांच किया है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.9. संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव कौन बनीं हैं ?
Ans. लिगिया नोरोन्हा
Q.10. किस देश ने NSA बाबागना मोंगुनो ने नई दिल्ली का दौरा किया है ?
Ans. नाइजीरिया
0 टिप्पणियाँ