4,5 current affairs 2021

4,5 current affairs 2021

04 March 2021 Current Affairs


Q.1. तीसरा जन औषधि दिवस समारोह कब से शुरू हुआ है ?

Ans. 01 मार्च


Q.2. किस राज्य सरकार ने खाद्य मिलावट करने वालों को आजीवन कारावास का प्रावधान किया है ?

Ans. मध्य प्रदेश


Q.3. ऑस्ट्रेलिया में भारत का उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. मनप्रीत वोहरा


Q.4. ग्लोबल बायो इंडिया 2021 का उद्धाटन किसने किया है ?

Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह


Q.5. ब्रिटेन के दो क्रुज जहाज़ों को भारत के किस राज्य में खंडित किया गया है ?

Ans. गुजरात


Q.6. किस बैंक ने गुह ऋण की ब्याज दरों को घटाकर 6.7% कर दिया है ?

Ans. SBI


Q.7. अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?

Ans. ऋषिकेश


Q.8. किस देश ने पहली बार U.AE के राजदूत का स्वागत किया है ?

Ans. इजराइल


Q.9. Because India Comes First नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

Ans. राम माधव


Q.10. 'पूर्वी नौसेना कमान' का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. अजेन्द्र बहादुर सिंह


 05 March 2021 Current Affairs


📚Q.1. 'विश्व वन्यजी दिवस' कब मनाया गया है ? ☑Ans. 3 मार्च


📚Q.2. किस राज्य सरकार ने SC और ST छात्रों के लिए छात्रावासों का उद्घाटन किया है ?  

☑Ans. ओडिशा


📚Q.3. AIBA की समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया है ? 

☑Ans. मैरी कॉम


📚Q.4. आयी रिपोर्ट के अनुसार कितने देशों में महिलाओं के लिए पूर्ण सामान अधिकार हैं ? 

☑Ans. 10


📚Q.5. किस राज्य सरकार ने सांस्कृतिक परिसर कला कुंज के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है ? 

☑Ans. दिल्ली


📚Q.6. हाल ही में फरवरी माह में GST कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये हो गया है ? 

☑Ans. 7%


📚Q.7. 'घरो की पहचान चेलिकी नाम' नामक योजना शुरू की है ? 

☑Ans. उत्तराखंड


📚Q.8. प्रशांत किशोर को किस राज्य के मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया है ? 

☑Ans. पंजाब


📚Q.9. 2020 में अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट का सबसे बड़ा आवेदक देश कौन बना है ? 

☑Ans. चीन


📚Q.10. 'CRPF" के DG का अतरिक्त प्रभार किसने संभाला है ? 

☑Ans. कुलदीप सिंह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ