Google Pay पर Free में नहीं कर पाएंगे Payment, जानिए नए फीचर्स
Google Pay भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Payment Mobile Application में से एक है. इसका कारण है की लोग गूगल पे की मदद से आसानी से किसी को भी Payment Transfer कर सकते हैं. वे चाहे तो मोबाइल नंबर से ट्रांसफर करे या फिर किसी के पास Google Pay नहीं है तो आप सीधे उस व्यक्ति के अकाउंट में गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं पिछले कुछ दिनों से गूगल पे ने अपने एप में और अपनी पेमेंट पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं जिन्हें हर गूगल पे यूजर को जानना चाहिए.
Contents
गूगल पे का नया पेमेंट नियम Google Pay’s New Payment Rules
Google Pay को लेकर एक नया नियम जारी करने वाला है जिसकी खबरे इन दिनों इन्टरनेट पर काफी तूल पकड़ रही है. न्यूज़ रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक गूगल पे अब हर पेमेंट पर चार्ज वसूलने वाला है. गूगल पे पर आप डेबिट कार्ड के माध्यम से आसानी से पेमेंट करते हैं. Debit Card के प्रत्येक Transaction पर कंपनी को चार्ज देना होता है. जिसे आप गूगल पे अपने यूजर्स पर लगाने वाला है. अगर आप किसी व्यक्ति को पेमेंट करते हैं तो उसका कुछ हिस्सा आपको गूगल को भी देना होगा तभी जाकर आपका पेमेंट होगा.
साल 2021 जनवरी से Google Pay Peer to Peer Payment सुविधा को बंद करने जा रहा है. इसके बदले कंपनी की तरफ से Instant Money Transfer Payment System जोड़ा जाएगा जिसे उपयोग करने पर ग्राहक को कुछ प्रतिशत शुल्क देना होगा. प्रत्येक पेमेंट पर कितना प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा इस बात की जानकारी अभी तक कंपनी ने शेयर नहीं की है. वहीं दूसरी तरफ गूगल ने ये भी स्पष्ट किया है कि अभी तक ग्राहक गूगल पे और Pay.google.com के जरिये पेमेंट करते हैं लेकिन आगे से Pay.google.com को बंद किया जाएगा. ये सुविधा 2021 में जनवरी से काम नहीं करेगी.
Google Pay के नए फीचर्स New Features of Google Pay
Google Pay ने इतना बड़ा ऐलान करने से पहले अपने एप में भी कुछ बदलाव किए थे साथ ही कुछ नए फीचर्स भी गूगल पे एप में एड किए थे. अगर आप गूगल पे यूजर हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए की गूगल पे के नए फीचर्स क्या हैं?
लोगो में किया बदलाव Google Pay Logo Changes
गूगल पे ने अपने लोगो को पूरी तरह बदलकर एक नया लुक दिया है. गूगल पे ने लोगो को बदलने के साथ ही गूगल पे एप को भी एक नया लुक दिया है. इसका नया वर्जन एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है. हालांकि इसका नया वर्जन अभी तक अमेरिकी बाजार के लिए ही लॉंच हुआ है.
खाना ऑर्डर कर सकते हैं Google Pay Order Food Service
गूगल पे के माध्यम से पहले आप सिर्फ बिलों का भुगतान, मनी ट्रांसफर और रिचार्ज वगैरह करते थे लेकिन अब आप गूगल पे एप के माध्यम से खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बिल को दोस्तों में भी बाँट सकते हैं.
बिल स्पिलट सर्विस Bill Split Service
खाने के बिल को बांटने के अलावा आप किराया और अन्य खर्चों को भी अपने दोस्तों में बराबर बाँट सकते हैं. इसके लिए आप गूगल पे में ही एक ग्रुप बना सकते हैं और अपने बिल को अपने दोस्तों के बीच बाँट सकते हैं.
बेहतरीन डील्स की मिलेगी जानकारी Google Pay Get Information About Best Deals
Google Pay ने अपने नए वर्जन के लिए काफी लोगों से पार्टनरशिप की है. इसमें पेट्रोल पंप और कई बड़े ब्रांड शामिल हैं. गूगल पे में एक Explore Tab जोड़ा गया है जिसमें आपको अपने आसपास की बेहतरीन डील्स की जानकारी मिल सकेगी. इसकी मदद से आप ये जान पाएंगे कि जो प्रॉडक्ट आपको खरीदना है उसके लिए अच्छी डील कहाँ है.
बैंक में भी मिलेगी Google Pay की सर्विस
गूगल ने अपने फीचर्स में बदलाव के साथ ही ये ऐलान भी किया है कि अगले साल कंपनी PLEX लॉंच करेगी. जिसके लिए गूगल पे बैंक के साथ पार्टनरशिप करेगी. इसके तहत बैंक को भी
गूगल पे की सर्विस दी जाएगी.
0 टिप्पणियाँ