Gk question

Gk question

 ✳️GK Question with Answer in Hindi✳️

==============================

🌀भारत में 28 फरवरी को विज्ञान दिसव किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

✅सी.वी.रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज करने के दिन के उपलक्ष्य में .


🌀7 नवम्बर, 1888 भारत के किस महान वैज्ञानिक का जन्मदिन है? 

✅सी.वी.रमन का .


🌀आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग किस बीमारी की रोकथाम के लिए किया जाता है? 

✅गलगण्ड (Goitre) .


🌀विद्युत मोटर का क्या कार्य है?

✅विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रुपान्तरण करना।


🌀हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? 

✅क्वाण्टासोम(Quantasome) .


🌀पृथ्वी का औसत घनत्व क्या है ?

✅5.5 ग्राम/घन सेंटीमीटर .


🌀सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है, क्योंकि? 

✅पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है। .


🌀पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है? 

✅पोटोमीटर का .


🌀रेड लेड का रासायनिक सूत्र क्या है ? 

✅Pb304 .


🌀मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है? 

✅कोलन में बैक्टीरिया द्वारा


🌀‘DARK AVENGER’ क्या है?

उत्तर- एक प्रकार का प्रमुख कम्प्यूटर वायरस


🌀फाइकोलॉजी (Phycology) के तहत विज्ञान की किस शाखा का अध्ययन किया जाता है?

✅शैवाल (Algae) का .


🌀किस विटामिन में कोबाल्ट (Cobalt) पाया जाता है? 

✅विटामिन B12 में .


🌀‘मेनिनजाइटिस’ (ताविका शोध) नामक रोग में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित हो जाता है? 

✅मस्तिष्क .


🌀मानव शरीर में रक्त का थक्का नहीं बनने का प्रमुख कारण है? 

✅हिपेरिन की उपस्थिति

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ