समाचार पत्रों से मुख्य ख़बरें : 24 फरवरी 2021

समाचार पत्रों से मुख्य ख़बरें : 24 फरवरी 2021

समाचार पत्रों से मुख्य ख़बरें : 24 फरवरी 2021

• कोरोना के कुछ राज्‍यों में बढ़ रहे मामलों पर लगभग सभी अखबारों ने चिंता जाहिर की है। अखबारों ने लिखा है- तीन राज्‍यों में मिला कोरोना का नया प्रतिरूप, सिर्फ दो राज्‍यों में 75 प्रतिशत नये मामले। दैनिक भास्‍कर की खबर है- पिछले दस दिन से सक्रिय मरीज आठ प्रतिशत बढ़े। आंकड़ों के साथ अन्‍य अखबारों ने भी इसे पहले पन्‍ने पर दिया है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- दिल्‍ली सरकार ने कहा- महाराष्‍ट्र, केरल और पंजाब से आने वाले सभी यात्रियों की आर टी पी सी आर रिपोर्ट जरूरी।


• दैनिक ट्रिब्‍यून ने प्रधानमंत्री के इस बयान को पहली खबर बनाया है- कोरोना के बाद दुनिया में बढी प्रतिष्‍ठा।


• राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 118 अर्जुन टैंकों की खरीद को मंजूरी दी।


• अखबारों ने चमोली आपदा में लापता हुए 134 लोगों को राज्‍य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर मृत घोषित करने की खबर भी साथ दी है।


• उत्‍तर भारत में मौसम का जिक्र करते हुए दिल्‍ली एन सी आर में दिन भर गर्मी और सुबह शाम ठण्‍ड पर अखबार मौसम विभाग के हवाले से लिखते हैं- एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की संभावना, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंडी हवा से मौसम बदलेगा।


• अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में आज खेले जाने वाले मैच की खबर पहले पन्‍ने पर है। नवभारत टाइम्‍स का शीर्षक है- दुनिया के सबसे बड़े स्‍टेडियम में भारत इंग्‍लैंड के बीच मुकाबला होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ