✅ करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 23 फरवरी 2021
📌 करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व चिंतन दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है।
• भारत और जिस देश ने 19 फरवरी 2021 को वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी के संबंध में दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं ➛ इथियोपिया
• विश्व चिंतन दिवस (World Thinking Day) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 22 फरवरी
• जिस पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने ऑनलाइन शिक्षा देने वाली कंपनी अनअकैडमी में बहुस्तरीय साझेदारी के तहत रणनीतिक निवेश किया है ➛ सचिन तेंदुलकर
• उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021-2022 के बजट में मदरसों के आधुनिकीकरण योजना के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है ➛ 479 करोड़ रुपये
• एनजीटी ने एनटीपीसी पर जिस राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने हेतु लगाए गए 57.96 लाख रुपये के जुर्माने की समीक्षा याचिका खारिज कर दी है ➛ उत्तराखंड सरकार
• जिस केंद्र शासित प्रदेश में अपना बहुमत साबित न करने के कारण कांग्रेस समर्थित सरकार गिर गयी है ➛ पुडुचेरी
• हाल ही में जिस देश ने महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दी है ➛ सऊदी अरब
• जिसे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष पद के लिए लगातार पांचवी बार नियुक्त किया गया है ➛ महबूबा मुफ्ती
• हाल ही में डीआरडीओ ने देश में निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली जिस मिसाइल का दो बार सफल परीक्षण किया है ➛ वीएल-एसआरएसएएम
• भारत ने हाल ही में मालदीव के साथ जितने करोड़ डॉलर के रक्षा ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ➛ पांच करोड़ डॉलर
0 टिप्पणियाँ