21 february current affairs

21 february current affairs

 ✅ करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 22 फरवरी 2021


📌 करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व पैंगोलिन दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है।

• वह टेनिस खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेपलियन ओपन टेनिस के महिला सिंगल्सम का खिताब जीत लिया है ➛ नाओमी ओसाका
 
• जिस देश के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है ➛ श्रीलंका
 
• विश्व पैंगोलिन दिवस (World Pangolin Day) जिस दिन मनाया जाता है ➛ फरवरी के तीसरे शनिवार
 
• उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये विधानसभा में जितने करोड़ रुपये का बजट पेश किया ➛ 55,0270 करोड़ रुपये
 
• बिहार के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार विधानमंडल में जितने हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया ➛ 2 लाख 18 हजार करोड़ रुपये
 
• विश्व सामाजिक न्याय दिवस जिस दिन मनाया जाता है ➛ 20 फरवरी
 
• भारत ने मालदीव की सामुद्रिक सुरक्षा के लिए जितने करोड़ रूपए का समझौता किया है ➛ 363 करोड़ रूपए
 
• जिस टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक और खिताब अपने नाम कर लिया है ➛ नोवाक जोकोविच
 
• अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस जिस दिन मनाया जाता है ➛ 21 फरवरी
 
• चीन ने बाल अपराधों से निपटने के लिए कुछ गंभीर अपराधों में अपराधियों की उम्र 14 से घटाकर जितने वर्ष कर दिया है ➛ 12 वर्ष


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ